एनडीए सरकार ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को पुनर्जीवित किया : वित्‍तमंत्री

0
213

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि 2014 में सत्‍ता में आने के बाद एनडीए सरकार ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को पुनर्जीवित किया है। वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग और सेवी द्वारा नई दिल्‍ली में आयोजित आइकॉनिक सप्‍ताह समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए वित्‍तमंत्री ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्‍स में कमी लाई गई है और अर्थव्‍यवस्‍था का डिजिटीकरण किया गया है। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में देश ने चुनौतियों का सामना किया है और इससे बाहर निकला है। वित्‍तमंत्री ने कहा कि डिजिटीकरण से यूपीआई सहित अनेक नवाचार शुरू हुए हैं। उन्‍होंने कोविन प्‍लेटफॉर्म का उदाहरण देते हुए इसे अनोखा बताया।

इस अवसर पर मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने कहा कि जीएसटी और आईबीसी जैसे सुधारों से विकास की गति बढेगी। वित्त मंत्री ने नेत्र पोर्टल और मोबाइल ऐप की शुरूआत की है, यह ऋण सहायता के तहत 600 परियोजनाओं की निगरानी करेगा। इस पर ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here