प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की तथा कूटनीति और परस्पर संवाद तथा तत्काल संघर्ष विराम सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर सहमत हुए। श्री मोदी ने यूक्रेन से हंगरी के जरिये छह हजार से अधिक भारतीय नागरिकों की बाहर लाने में मदद करने के लिए हंगरी की सरकार और श्री ओरबान को धन्यवाद दिया। श्री ओरबान ने यूक्रेन से निकाले गए भारत के मेडिकल छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि अगर वे चाहे तो हंगरी में अपनी पढ़ाई जारी कर सकते हैं। श्री मोदी ने इस उदार पेशकश के लिए उनकी प्रशंसा की।
courtesy newsonair