मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर बाबू पर शिकंजा कसते हुए पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नंद किशोर गर्ग जो की कटनी स्टेट जीएसटी के ऑफिस में सहायक ग्रेड-3 के बाबू के पद पर पदस्थ था। उसके द्वारा बरही क्षेत्र के किराना दुकान व्यवसायी दिलराज किशोर अग्रवाल से जीएसटी नंबर दिलाने और उसकी दुकान पर छापा न डालने की एवज में पांच हजार रुपये हर महीने देने की मांग रखी थी।
जानकारी के अनुसार, कटनी GST विभाग में पदस्थ बाबू को 5000₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू के द्वारा बरही के किराना दुकानदार से GST नम्बर देने और दुकान में छापामार कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। बाबू नन्दकिशोर गर्ग को रिश्वत लेते लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने गिरफ्तार किया है। कटनी माधवनगर एमपीईबी रेस्ट हाउस में कार्रवाई की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें