भोपाल: कल सोमवार को प्रदेश के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीफ़ सेक्रेटरी वीरा राणा ने उक्त समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक भी की है। जानकारी के अनुसार इस शपथ ग्रहण समारोह में क़रीबन 20-22 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के अनुमान के अनुसार इसमें क़रीबन 1 दर्जन नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। संभावना तो यह भी व्यक्त की जा रही है कि कुछ सीनियर लीडर और 1-2 बड़े चेहरे भी इसमें शामिल किए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की संतुलित रणनीति से यह आंकलन लगाया जा रहा है कि उनका मंत्रिमंडल सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देगा साथ ही नये चेहरों को भी इसमें विशेष स्थान मिलेगा। इसमें सिंधिया के भी 2-4 लोगों को स्थान मिलने की भी संभावना है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की दिल्ली में आलाकमान से हुई चर्चा के बाद मंत्रियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह शपथ ग्रहण समारोह कल राजभवन में दोपहर 3.30 बजे होगा। इसमें प्रदेश के हर क्षेत्र से सभी वर्गों के विधायकों को मौका मिलने की संभावना है जिसमें ज्यादातर नये चेहरे देखने को मिल सकते है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें