अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्‍म ‘फाइटर’ का नया पोस्टर हुआ जारी

0
120
Source: @iHrithik
Source: @iHrithik

ऋतिक रोशन पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अनिल कपूर भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जानकारी के अनुसार, मेकर्स ने अब ‘फाइटर’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें पहली बार ऋतिक, दीपिका और अनिल की तिगड़ी देखने को मिल रही है। पायलट के अवतार में तीनों सितारे बेहतरीन अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

मीडिया की माने तो, ‘फाइटर ‘अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ऋतिक ने अपने आधिकारिक एक्‍स पर ‘फाइटर’ का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘एयर ड्रैगन्स 1 महीने में आपसे मिलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘फाइटर’ केवल बड़े पर्दे पर देखें। 25 जनवरी 2024 से 3D और आईमैक्स थिएटर में। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मिलते हैं।’ इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here