भोपाल: मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। प्रदेश के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल ने आज शपथ ले ली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस मंत्रिमंडल में कुल २८ मंत्रियों ने आज शपथ ली है। सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय समेत 5 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जानकारी के अनुसार, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सोमवार को 28 मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्री शपथ ली।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंंत्री के तौर पर प्रदुम्न सिंह तोमर (ग्वालियर चंबल संभाग), 2-तुलसी सिलावट (इंदौर संभाग), 3-ऐंदल सिंह कंसाना (ग्वालियर चंबल संभाग), 4-नारायण सिंह कुशवाहा (ग्वालियर चंबल संभाग), 5-विजय शाह, 6-राकेश सिंह, 7-प्रह्लाद पटेल, 8-कैलाश विजयवर्गीय, 9-करण सिंह वर्मा, 10-संपतिया उईके, 11-राव उदय प्रताप सिंह, 12-निर्मला भूरिया, 13-विश्वास सारंग (भोपाल संभाग), 14-गोविंद सिंह राजपूत-(सागर संभाग), 15-इंदर सिंह परमार (उज्जैन संभाग), 16-नागर सिंह चौहान (इंदौर संभाग), 17-चैतन्य कश्यप (उज्जैन संभाग, 18-राकेश शुक्ला (ग्वालियर चंबल) ने शपथ ली।
जानकारी के मुताबिक, राज्य मंत्री के तौर पर 19–राधा सिंह (रीवा संभाग), 20-प्रतिमा बागरी (रीवा संभाग, 21-दिलीप अहिरवार (सागर संभाग), 22-नरेन्द्र शिवाजी पटेल (भोपाल संभाग) ने शपथ ली। बता दें कि, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर 23-कृष्णा गौर (भोपाल संभाग), 24-धर्मेंद्र लोधी (सागर संभाग), 25-दिलीप जायसवाल (शहडोल संभाग), 26-गौतम टेटवाल (भोपाल संभाग), 27- लखन पटेल (सागर संभाग), 28- नारायण पवार (भोपाल संभाग) ने शपथ ली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बर