भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में शुरू होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। यह टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद यह पहला मौका है जब ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम में नजर आएंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम पिछले 31 सालों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका घरेलू मैदानों पर भारत के खिलाफ अपना दमदार रिकॉर्ड बरकरार रखने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम पहली बार साल 1992 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आई थी। तब से लेकर अब तक उसने यहां 8 टेस्ट सीरीज खेली है। इनमें से उसे एक में भी कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है। भारत ने यहां सात सीरीज गंवाई है और एक सीरीज ड्रॉ कराई है। भारतीय टीम को यहां खेले गए 23 टेस्ट मैचों में महज 4 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है। भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज न जीत पाने का क्रम हर हाल में तोड़ना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्धकृष्णा, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडन मारक्रम, टोनी डि जोर्जी, तेंबा बवुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन/डेविड बडिंघम, काइल वैरीन (विकेटकीपर), मार्को यान्सिन, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें