मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ठंडी में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ताजा मामला गुना जिले का है जहां घने कोहरे के कारण भीषण हादस हो गया। हादसे में कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार कोहरे के चलते NH46 पर बड़ा हादसा हो गया। रद्दी से भरा ट्रक ओवरटेक करते समय चलती कार पर पलट गया। जिससे कार सवार लोग दब गए। ट्रक के नीचे दबी कार में 6 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया गया। कार सवार लोग सारंगपुर से लहार जा रहे थे। घटना गुना के बायपास पर यूपी ढाबा के पास की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें