चुनाव आयोग द्वारा देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। जिसके तहत 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। 15 जून को अधिसूचना जारी होगी। 29 जून को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। 18 जुलाई को मतदान और 21 जुलाई को परिणाम आयेंगे ।
चूंकि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए अगले राष्ट्रपति के चुनाव का एलान किया गया है। भारत के 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।