भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को समाप्त हो गया है। भारत ने स्टंप्स तक 59 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए। बारिश और खराब रोशनी के कारण स्टंप्स जल्दी घोषित किया गया। मीडिया की माने तो, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 17 ओवर में तीन मेडन सहित 44 रन देकर पांच विकेट लिए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए।
सेंचुरियन टेस्ट का पहला दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम रहा। रबाडा ने अपनी रफ्तार के दम पर जमकर कहर बरपाया और भारत के पांच अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रबाडा ने महज 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। रबाडा ने रोहित, कोहली, अय्यर जैसे बैटर्स के विकेट लिए। रबाडा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 218 मैचों की 264 पारियों में लगभग 25 की औसत से अपने 500 विकेट पूरे किए। उन्होंने अपने वनडे करियर में 101 मैचों में 27.77 की औसत के साथ 157 विकेट लिए हुए हैं।
बता दें कि, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी प्रोटियाज टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 8.61 की इकॉनमी रेट से 58 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें