बॉलीवुड के ‘दबंग’ कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर, 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में फिल्म राइटर सलीम खान और सुशीला चरक उर्फ सलमा खान के घर में हुआ था। सलमान को इंडस्ट्री में 35 साल हो चुके हैं और इन सालों में सलमान ने करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
बता दें कि इंडस्ट्री में लगातार तीन दशक से सक्रिय सलमान खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी, अपनी जबरदस्त फिल्मों से सलमान ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ें। इन फिल्मों को न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि समीक्षकों ने भी खूब सराहा। दिवाली के मौके पर इस साल रिलीज सलमान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 भी ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 22 साल की उम्र में साल 1988 में आई रेखा और फारूक शेख की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी। इस फिल्म में सलमान खान सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। हालांकि, बतौर हीरो सलमान ने अपनी फिल्म के अगले साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सलमान ने अपने करियर की शुरुआत ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी, लेकिन उस फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ काफी हिट रही। सलमान खान ने आजतक कई हिट फिल्में दी है। जिनमें टाइगर जिंदा है, सुल्तान, बजरंगी भाईजान, किक, प्रेम रतन धन पायो, एक था टाइगर, भारत, बॉडीगार्ड, रेडी, दबंग 2, दबंग सबसे हिट रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें