अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी की रस्में और जश्न शुरु हो चुका है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयरा अपने बॉइफ्रेन्ड नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेगी। दोनों ने बीते साल परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। इसके बाद अब शादी की रश्में शुरू हो चुकी हैं। जिसकी एक झलक खुद आयरा ने फैंस को दिखाई है। आयरा खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शादी के फंक्शन की कई झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं।
जानकारी के अनुसार, आयरा खान के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे एक चर्चित फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट हैं। वे आमिर खान के भी ट्रेनर रह चुके हैं और आयरा को भी फिटनेस ट्रेनिंग देते थे। गौरतलब है कि नुपुर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी ट्रेनर रह चुकें है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें