भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने 73.72 की शानदार स्ट्राइक रेट से 137 गेंदों पर 101 रन बना दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने प्रोटियाज जमीं पर 2 टेस्ट शतक लगाए हैं।
मीडिया की माने तो, दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने प्रोटियाज जमीं पर टेस्ट में 5 शतक लगाए थे। इस सूची में दूसरे पायदान पर राहुल के अलावा विराट कोहली हैं। कोहली ने भी 2 टेस्ट शतक लगाए हैं। सूची में तीसरे पर संयुक्त रूप से प्रवीण आमरे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, वसीम जाफर, कपिल देव, ऋषभ पंत, वीरेंद्र सहवाग और चेतेश्वर पुजारा हैं।इन सभी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में 1-1 टेस्ट शतक लगाए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें