उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11.30 बजे रामकथा पार्क में उनका आगमन होगा। यहां से मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद श्रीरामलला के दर्शन कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के कार्यो का अवलोकन करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सीएम योगी खुद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। राम मंदिर समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने सीएम योगी एक बार फिर आज अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं। अयोध्या दौरे में सीएम योगी के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी राम मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे। तो वहीं इस दौरान वे 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। सीएम योगी इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें