भदोही: कोतवाली क्षेत्र के नेशनल तिराहा बाईपास रोड के पास स्थित टीवीएस शोरूम में आज भीषण आग लग गई। आग के कारण पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया। सुबह से ही जबरदस्त कोहरा होने के कारण आग का अंदाजा नहीं लग पाया। जानकारी के अनुसार, वहीं सामने कोचिंग के छूटे बच्चे जब नजदीक पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन व पुलिस को दी गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने में जुट गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया। शोरूम संचालक अमित शुक्ला के अनुसार शोरूम में लगभग 800 गाड़ियां थी। आग के कारण कितना नुकसान हुआ। इसका फिलहाल सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन लगभग करीब तीन करोड़ के नुकसान का अनुमान है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: भदोही के एक बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ONKo1wLLfn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें