हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता परेश रावल पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म आज OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है और इसे दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। जानकारी के अनुसार ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ एक युवा लड़के की कहानी है, जो अपने माता-पिता और दादा-दादी के बीच कानूनी लड़ाई में फंस जाता है।यह फिल्म जटिल विषयों से निपटकर परिवार की गतिशीलता की बारीकियों की जांच करती है।
मीडिया की माने तो, नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ का एक पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक कोर्ट रूम ड्रामा, जो परिवार और बाकी सभी चीजों को एक साथ जोड़ता है। यह लड़ाई कौन जीतेगा यह जानने के लिए नेटफ्लिक्स पर ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ देखें।” शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ में नीना कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में हैं। शिव पंडित, मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष और मनोज जोशी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
A courtroom drama that ties family and everything else together! Stream #ShastryVsShastry on Netflix to know who will win this battle 👨⚖️ pic.twitter.com/EbccdyEQpz
— Netflix India (@NetflixIndia) December 29, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें