PM मोदी ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 15 हजार 700 करोड़ की परियोजनाओं का भी किया शिलान्यास

0
86
Source: @ANI
Source: @ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी 8 किमी लंबा रोड शो किया। इसके बाद मोदी ने अयोध्या स्टेशन का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। मोदी एक दलित धनीराम मांझी के घर भी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में दलित धनीराम मांझी के घर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने चाय पी। लोगों ने PM के साथ सेल्फी ली। फिर मोदी का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

जानकारी के लिए बता दें कि, एयरपोर्ट को एटीआर-72 और एयरबस की उड़ान के लिए तैयार है। रामायण आधारित चित्रों से सुसज्जित टर्मिनल बिल्डिंग के साथ 2250 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे बनाया गया है। अब दूसरे फेज का काम शुरू कराए जाने की तैयारी है। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच प्रतिदिन 3 उड़ानों का संचालन होगा। 6 जनवरी को पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के बीच उड़ान भरेगी। शुरुआती संचालन के बाद इस एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होंगी। अयोध्या ग्लोबल सर्किट से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा।

जानकारी के अनुसार, पीएम ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम का इनॉगरेशन किया। इसके अलावा मोदी 15 हजार 700 करोड़ के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्री राम लला की मूर्ती भेंट की। पीएम मोदी तीसरी बार राम नगरी आए हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि – अयोध्या नगरी के सभी लोगों को मेरा प्रणाम। आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इन्तजार कर रही है। ऐसे में अयोध्यावासियों में ये उत्साह और उमंग स्वभावित है। भारत की मिटटी के कण-कण और जन-जन का मैं पुजारी हूँ। हम सभी का यह उत्साह-उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सडकों पर नजर आ रहा था। ऐसा लग रह था पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उत्तर आई हो। इस प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि – देश के इतिहास में 30 दिसंबर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। आज ही के दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में जहन्दा फहराकर भारत की आजादी का जयघोष किया था। आजादी के आंदोलन से जुड़े पावन दिवस पर हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे है। आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को आयोध्या से नई ऊर्जा मिल रही है। आज 15 हजार करोड़ के अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इंफ्रास्ट्रचर से जुड़े ये काम आधुनिक आयोध्या को देश के नक़्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे। कोरोना के बीच यह कार्य अध्योध्यावासियों के अथक परिश्रम का परिणाम है। इन परियोजनाओं के लिए आप सभी को बहुत बधाई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here