नए साल के पहले दिन की शुरुआत भारत के लिए एक बेहतरीन उपलब्धी से हुई है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसरो द्वारा सोमवार को एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) का सफल प्रक्षेपण किया गया है। यह प्रक्षेपण आंध्रप्रदेश के श्री हरिकोटा से 9:10 बजे की गई है। इस मिशन का उद्देश्य ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स का अध्ययन करना है। यह दुनिया का दूसरा पोलारिमीटर मिशन है। इस मिशन की ख़ास बात यह है कि, यह पूरी तरह महिला इंजीनियर्ड उपग्रह है, जो विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है।
#WATCH | PSLV-C58 XPoSat Mission launch | ISRO launches X-Ray Polarimeter Satellite (XPoSat) from the first launch-pad, SDSC-SHAR, Sriharikota in Andhra Pradesh.
(Source: ISRO) pic.twitter.com/ws6Ik0Cdll
— ANI (@ANI) January 1, 2024
XPoSat को PSLV-C58 रॉकेट द्वारा पृथिवी की निचली कक्षा में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कुल 10 पेलोड इस रॉकेट में भेजे गए हैं। नासा द्वारा साल 2021 में इमेजिंग एक्स रे पोलरिमेट्री एक्स्प्लोरर लांच किया गया था। इस तरह भारत इस प्रकार का मिशन लांच करने वाला दूसरा देश बन गया है। XPoSat द्वारा X किरणों का डाटा कलेक्ट किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें