थलापति विजय की जिस फिल्म का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। मेकर्स ने थलापति की पहली झलक जारी कर दी है, जिसे देख फैंस उत्साहित हो गए हैं। इस नई फिल्म में थलापति विजय का डबल धमाका होगा। मीडिया की माने तो, फर्स्ट लुक के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म का नाम भी अनाउंस कर दिया है। इसका नाम है The Greatest Of All Time फर्स्ट लुक पोस्टर में दो थलापति विजय नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। यह उनकी और थलापति विजय की साथ में पहली फिल्म है। इसमें थलापति विजय के अलावा मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू, जयराम, लैला, प्रभु देवा, माइक मोहन और प्रशांत नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को टाइम ट्रैवल पर आधारित बताया जा रहा है। इसमें थलापति विजय एक रोल 19 साल के लड़के का करेंगे, और दूसरा रोल एजेड होगा। पिछले साल सितंबर में थलापति विजय अपनी बॉडी के 3D स्कैन के लिए लॉस एंजेलिस भी गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें