झारखंड बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक हृदयनाथ सिंह का मंगलवार को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। बता दें कि वह भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय संगठक के नाते किसान मोर्चा का काम देख रहे थे। उनके शव को अंतिम दर्शन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय लाया जा रहा है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हृदयनाथ सिंह झारखंड में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री के अलावा काशी और ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री रहे। इससे पहले वह अयोध्या और झांसी के विभाग प्रचारक रहे। हरदोई और पीलीभीत के जिला प्रचारक भी रहे। आपातकाल के दौरान उन्होंने काम किया और जेल भी गए।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्यालय लाया गया। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वही दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत सभी वरिष्ठ नेता इस दौरान मौजूद रहे। बीजेपी के पार्टी पदाधिकारी उनके अंतिम दर्शन किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें