मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 58 डोर-टू-डोर वाहनों को फ्लैग ऑफ किया। सभी वाहन देहरादून शहर में लोगों के घरों पर जाकर कचरा लेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने सेग्रिगेशन पर आधारित गीत का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान निरतंर चलाए जाएं। मुख्यमंत्री ने जिन 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया, उनसे नगर निगम देहरादून के सात विधानसभा क्षेत्रों राजपुर, रायपुर, डोईवाला, धर्मपुर, सहसपुर, मसूरी एवं देहरादून कैंट क्षेत्र से अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जायेगा।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहनों की उपलब्धता से नगर निगम को अपशिष्ट प्रबंधन में काफी सुविधा होगी। राज्य सरकार प्रदेश में स्वच्छता की दिशा में लगातार काम कर रही है। स्वच्छ और सुन्दर दून के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों में स्वच्छता के प्रति तेजी से जागरूकता बढ़ी है। इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, सविता कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका समेत अन्य उपस्थित थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें