देश के कई राज्यों में चल रही ट्रक चालकों की हड़ताल से प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति प्रभावित हो रही है। कई राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी ट्रक चालकों की हड़ताल से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं, स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए, आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बता दें कि, हिट एंड रन के मामले में अब 10 साल की सजा व जुर्माने का प्रविधान को लेकर ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए हैं। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ समेत पुरे देश में देखने को मिल रहा है। वाहन चालकों की हड़ताल से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। पेट्रोल नहीं मिलने की अफवाह से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हैं।
मुख्यमंत्री श्री #विष्णुदेव_साय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ले रहे हैं अहम बैठक
– मुख्य सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारी मौजूद
– ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के दिए… pic.twitter.com/bTn6mwd0wH
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 2, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें