मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शौरयुव निर्देशित ‘हाय नन्ना’ 7 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मृणाल और नानी की फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ‘हाय नन्ना’ एक महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार, फिल्म की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज हो चुकी है। 30 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है। ओटीटी पर आप इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं।
मीडिया की माने तो, नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म ‘हाय नन्ना’ का एक पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, नन्ना, माही और यशना की प्यार और जादू से भरी कहानी देखने का आपका निमंत्रण यहाँ है। #HiNanna अब नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम हो रही है। ‘हाय नन्ना’ एक रोमांटिक स्टोरी होने के साथ-साथ एक पिता और बेटी के बंधन को भी खूबसूरत तरीके से दर्शाती है। इस तेलुगु फैमिली ड्रामा में मृणाल ठाकुर और नानी (नवीन बाबू घन्टा) ने मुख्य भूमिका निभाई है। मृणाल और नानी के अलावा फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट कियारा खन्ना, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, अंगद बेदी और विराज अश्विन जैसे कलाकार सहायक भूमिका में दिखाई दिए।
Your invitation to witness Nanna, Mahi and Yashna’s story filled with love ❤️ and magic✨is here.#HiNanna is now streaming on Netflix, in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada, & Hindi. pic.twitter.com/1QPXo8kUb2
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 4, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें