प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 5 जनवरी को राजस्थान के जयपुर पहुंचेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर पहुंचते ही भाजपा कार्यालय आएंगे और भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, विधायकों की बैठक लेंगे। बैठक का संभावित समय शाम करीब 5 बजे रखा गया है। वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीजेपी दफ्तर पहुंचे और बैठक की।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी भाजपा मुख्यालय में तेज हो गई है। ऐसे में आज गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी, जोशी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने व्यवस्थाओं को लेकर अहम बैठक की। इस बीच सुरक्षा चेक करने के लिए एसपीजी की टीम ने भी मौका मुआयना किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि, “यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि, विश्व के सबसे लोकप्रिय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर बीजेपी कार्यालय पार्टी के पदाधिकारी और विधायकों से संवाद करने के लिए आ रहे हैं। पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है, जब वह पार्टी कार्यालय आ रहे हैं। पूरे जयपुर को स्वच्छ किया जा रहा है, कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी के दौर को लेकर उत्साह और जोश है।”
माँ भारती के अनन्य उपासक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कल 5 जनवरी को गुलाबी नगरी जयपुर पधारने से पूर्व आज भाजपा कार्यालय में उनके आगमन को लेकर तय तैयारियों के संबंध में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की बैठक कर समीक्षा की एवं अन्य व्यवस्थाओं… pic.twitter.com/MXWdBgfsOM
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 4, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें