लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण के शुभारंभ, ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों को धनराशि अंतरण और समूह ‘ख’ के नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मीडिया की माने तो, कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के स्कूलों के आधुनिकीकरण के लिए पीएमश्री योजना के अंतर्गत 404 करोड़ रुपये आवंटित किए।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार है कि जिस समय पूरी दुनिया कोरोना से ग्रस्त थी उस समय देश की 140 करोड़ की आबादी को बचाने के साथ ही नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखी और नए विजन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पीएमश्री स्कूल योजना इसी दिशा में एक कदम है। कई बार योजना की घोषणा के बाद काम में समय लगता है लेकिन हां शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पूरी टीम के साथ आए हैं। प्रदेश के पांच करोड़ बच्चों के लिए नई योजना शुरू होगी। इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 928 विद्यालय चयनित किए गए हैं। इसके तहत 1 से 12वीं क्लास तक अपग्रेड करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि, हमने ड्रॉपआउट रोकने के लिए भी प्रयास किया। स्कूल चलो अभियान शुरू किया। इससे हर शिक्षक, अधिकारी और जन प्रतिनिधि जुड़े। हमने लोगों को आधार से जोड़ने का काम किया। स्कूलों में 40 लाख बच्चे बढ़े हैं। हमने तय किया और स्कूलों में 1.25 लाख शिक्षक भर्ती की। ऑपरेशन कायाकल्प चलाया। बच्चों को बैग, किताब, स्वेटर और जूते दिए। इसके लिए अप्रैल में डीबीटी की जाती है। पीएम श्री स्कूल आज की जरूरत है। यह अभिनव प्रयोग है। अटल आवासीय विद्यालय का एक प्रयोग किया गया है।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी की उपस्थिति में आज लखनऊ से 925 पीएम श्री स्कूलों के ₹404 करोड़ की लागत से आधुनिकीकरण का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर समूह 'ख' के नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण के साथ ही 'प्रोजेक्ट अलंकार' के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में… pic.twitter.com/EET4csaXRy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 4, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें