मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दोपहर तकरीबन 12 बजे रीवा पहुंचने वाले हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अपने विशेष विमान से सैनिक स्कूल हवाई पट्टी पर उतरेंगे जहां से वे सीधे विवेकानंद पार्क में पहुंचकर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। जिसके बाद वे आभार यात्रा में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की यह आभार यात्रा विवेकानंद पार्क से शुरू होकर शिल्पी प्लाजा और साईं मंदिर होते हुए व्यंकट भवन पहुंचेगी। आभार यात्रा में वे विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रीवा की जनता का आभार व्यक्त करेंगे। आभार यात्रा के दौरान जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया जाएगा। इसके बाद एनसीसी ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे। शाम को कलेक्टर के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें