मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी अब भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। इतना ही नहीं दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी ने लंबी छलांग लगाई है और वे 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, विश्व की अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की नेट वर्थ में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 7.6 बिलियन डॉलर बढ़कर 97.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति 97 बिलियन डॉलर है। उनकी नेट वर्थ में भी पिछले 24 घंटे में 764 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। गौतम अडानी गुरुवार को विश्व के अमीरों की लिस्ट में 14वें स्थान पर थे। इसके बाद अडानी ग्रुप की शेयरों में जबरदस्त तेजी की बदौलत वह मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए शुक्रवार को 12वें स्थान पर पहुंच गए है और इसके साथ ही वह एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स भी बन गए हैं।
Gautam Adani overtakes Mukesh Ambani to become India’s richest person on the Bloomberg Billionaires Indexhttps://t.co/Ead96DRmNc
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 5, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें