मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार IAS अधिकारियों के तबादले कर रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी क्रम में आज महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 7 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादले में भोपाल और इंदौर के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल की कमान आशीष सिंह की जगह कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दी गई है। वहीं आशीष सिंह को भोपाल से ट्रांसफर कर इंदौर का कलेक्टर बना दिया गया है। इंदौर के कलेक्टर रहे इलैया राजा टी को अब प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम बना दिया गया है। इससे पहले कल मोहन सरकार ने जबलपुर कलेक्टर समेत कुछ अन्य अफसरों के तबादले किए थे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, प्रदेश शासन ने नवीन पदस्थापना का आदेश शुक्रवार को जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक रीवा संभाग आयुक्त अनिल सुचारी को हटाते हुए उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग भेजा है। सुचारी की स्थान पर आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा गोपाल चंद्र डाड को रीवा संभागायुक्त बनाया गया है। बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को रीवा के दौरे पर हैं। वे संभागीय बैठक करने वाले हैं। इससे पहले ही रीवा संभाग आयुक्त का तबादला कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव संजय गुप्ता अब श्रम आयुक्त होंगे। श्रम आयुक्त रहे श्रीकांत बनोठ आयुक्त, नगर एवं ग्राम निवेश की जिम्मेदारी संभालेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें