उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का शनिवार को एनआईटी हमीरपुर के निकट हेलीपैड पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ मौजूद रहीं। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने हेलीपैड पर उपराष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्थानीय विधायक आशीष शर्मा, संभागीय आयुक्त राखी काहलों, उप महानिरीक्षक उत्तरी रेंज अभिषेक धुल्लर, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, एनआईटी, हमीरपुर के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में ‘एक से श्रेष्ठ’ संस्था के 500वें केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘एक से श्रेष्ठ’ पहल के 500वें केंद्र का उद्घाटन किया है।
हिमाचल में 'एक से श्रेष्ठ' कार्यक्रम से जुड़कर समाज में शिक्षा के प्रसार की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। @RajBhavanHP @ShivPShukla_Gov @ianuragthakur pic.twitter.com/7eGJQyEK6X
— Vice President of India (@VPIndia) January 6, 2024
बता दें कि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ‘एक से श्रेष्ठ’ पहल के 500वें केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। ‘एक से श्रेष्ठ’ के 500वे केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय मंत्री, अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न जन-कल्याण के कार्यों से उपराष्ट्रपति को अवगत कराया। हिमाचल में ‘एक से श्रेष्ठ’ कार्यक्रम से जुड़कर समाज में शिक्षा के प्रसार की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें