मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम विष्णुदेव साय जगदलपुर पहुंचे हैं। जगदलपुर पहुंचने के बाद यहां आयोजित संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी किरण देव, दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे।
मीडिया की माने तो, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, बस्तर के लोगों का स्वागत है। आपने 12 में से 8 सीटें जिताकर दी है। उन्होंने आगे कहा कि, “पहली बार छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं और आज एक आदिवासी मुख्यमंत्री का बस्तर में पहली बार आप लोगों के बीच में आगमन हुआ है। हमारे नेता बता रहे थे कि, आज हमारे सरकार को बने हुए 24 -25 दिन हो गए हैं, लेकिन 24-25 दिन में हमने कई बड़े-बड़े कार्य संपन्न किए हैं, जो मोदी की गारंटी में हमारी पार्टी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है। शपथ लेने के दूसरे दिन 18 लाख गरीब लोगों पर प्रधानमंत्री आवास दिए जाने का निर्णय लिया गया है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें