Haryana: हिसार में दम घुटने से 2 युवकों की मौत, ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए थे, सुबह कमरे में मृत मिले

0
110
Haryana: हिसार में दम घुटने से 2 युवकों की मौत, ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए थे, सुबह कमरे में मृत मिले
Image Source : Amar Ujala (Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के हिसार के कैंट के पास रेलवे कॉलोनी में सर्दी से बचाव के लिए दो युवक रात को अंगीठी जलाकर सो गए। जिसके चलते दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। मृतक की पहचान तवरेज मोहम्मद (करीब 31) और शिव धनी (29) के रूप में हुई है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिसार के कैंट के पास रेलवे कॉलोनी में सर्दी से बचाव के लिए दो युवक रात को अंगीठी जलाकर सो गए। जिसके चलते दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची। जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान तवरेज मोहम्मद (करीब 31) और शिव धनी (29) के रूप में हुई है। दोनों यूपी के रहने वाले थे। दोनों सातरोड स्टेशन पर क्रेन ऑपरेटर का काम करते थे तथा काफी समय से हिसार कैंट के पास रेलवे कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, कड़ाके की पड़ रही ठंड के चलते दोनों रात को अंगीठी जलाकर कमरे में सो गए। कमरा पूरी तरह से बंद होने के चलते अंगीठी से निकलने वाली जानलेवा गैस बाहर नहीं निकल पाई। जिसके चलते दोनों का दम घुट गया। सुबह कमरे में कोई हलचल न होने के कारण और कमरा बंद होने के चलते पड़ोसी कमरे में रहने वाले मनोज और राधेश्याम ने देखा। अंदर से कमरा बंद मिला। कमरे में अंगीठी और दोनों युवक मृत मिले।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here