अयोध्या नगरी में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आज से 14 दिन और कुछ घंटे ही शेष हैं। ऐसे में इस समारोह में इस्तेमाल की जाने वाले वस्तुएं तेजी से बनाई जा रही हैं। अयोध्या में बन रहा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बेहद अद्भुत है। दुनिया भर में फैले करोड़ों रामभक्तों को इंतजार है कि वह कब रामलला के दरबार में हाजिरी लगा सकेंगे। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं और गर्भगृह से लेकर भूतल तक लगभग तैयार हो चुका है। मीडिया की माने तो, वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रात के दौरान दिखने वाले राम मंदिर परिसर की तस्वीरें साझा की हैं।
जानकारी के मुताबिक, इन तस्वीरों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साझा किया है। जिसमें राम मंदिर का परिसर रात के वक्त बहुत खूबसूरत दिख रहा है। ट्रस्ट द्वारा साझा की गईं तस्वीरों में से एक में राम मंदिर के परिसर में बनाया गया गरुण सुनहरे रंग में ऐसे चमचमा रहा है जैसे सोना। वहीं दूसरी तस्वीर में राम मदिर के अंदर की भव्यता को देखा जा सकता है। जबकि एक अन्य तस्वीर में भव्य राम मंदिर रात के अंधेरे बेहद शानदार लग रहा है। एक अन्य तस्वीर में राम मंदिर के छत पर की गई शानदार नक्काशी को देखा जा सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें