उत्तर प्रदेश में कल हुई हिंसा के मामले में अब प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रयागराज में शुक्रवार को दोपहर बाद जिन इलाकों से पत्थर चले थे, वहां पर बुलडोजर पहुंच गया है। पत्थरबाजों की पहचान कर अवैध निर्माण को ढहाने का कार्य प्रारंभ होने की खबर है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ अपनी कडी कार्रवाई शुरू कर दी है। कल शुक्रवार जिस प्रकार से प्रयागराज में हिंसा हुई, उसको देखते हुए उप्र सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए। कल शुक्रवार को हिंसाग्रस्त इलाकों में माहौल को शांत करने में डीएम समेत कुछ अधिकारियों के घायल होने की खबर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अटाला चौक के आसपास के क्षेत्र में जहां से पत्थरबाजी हुई थी, वहां बुलडोजर टीम पहुंच गई है और उपद्रवियों की पहचान कर कडी कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही अवैध निर्माणों को ढहाने की तैयारी भी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गत दिनों कानपुर में हुई हिंसा मामले में आज, शनिवार को शासन के द्वारा कार्रवाई हुई। जिसके तहत हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के एक करीबी के मकान पर बुलडोजर चला है। योगी सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।