लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। ओम बिड़ला दो दिवसीय दौरे के लिए भोपाल आये हुए हैं। बता दें कि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का स्वागत एमपी विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत मंत्री विश्वास सारंग और कैलाश विजयवर्गीय ने किया।
जानकारी के मुताबिक, ओम बिड़ला का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 9 और 10 जनवरी को होने वाला है। भोपाल में ओम बिड़ला नव निर्वाचित विधायकों को सम्बोधित करेंगे। यह सम्बोधन कार्यक्रम विधानसभा के सभागार में आयोजित किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के सम्बोधन का मुख्य विषय संसदीय शिष्टाचार और सही आचरण होगा। इस कार्यक्रम का मेन उद्देश्य सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताना है।
मीडिया की मोन तो, CM डॉ. मोहन यादव ने मुलाकात की तस्वारें अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि, भोपाल पधारे लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय श्री @ombirlakota जी से आज शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश की प्रगति के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई।
भोपाल पधारे लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय श्री @ombirlakota जी से आज शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर प्रदेश की प्रगति के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई। pic.twitter.com/1DElW3K7uQ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 9, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



