महिलाओं के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी में 2022 से हर साल 20 सीट रिजर्व रखी गई है। 2025 से एनडीए में उनका पहला बैच निकलना शुरू हो जाएगा। उसके बाद महिलाएं जंग के मैदान में तोप चलाकर दुश्मनों को माकूल जवाब भी दे सकेंगी। मीडिया की माने तो, 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक, परेड में पहली बार होने जा रहा है जब तीनों सेनाओं की महिला अग्निवीर सैनिकों का दस्ता एकसाथ कदम मिलाएगा। इस दस्ते में 144 महिलाएं शामिल होंगी, जिनमें थल सेना की 60 और बाकी महिला सैनिक वायु सेना और नौसेना की होंगी। बता दें कि नौसेना के दस्ते में सिर्फ महिला अग्निवीर रहेंगी। यह परेड इस बात का प्रतीक है कि किस तरह भारतीय महिलाएं वे तमाम किले तोड़ रही हैं, जो पहले सिर्फ पुरुषों के माने जाते थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



