मोटोरोला भारत और अन्य देशों में अपने बजट फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए नया बजट फोन लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अपने लेटेस्ट Moto G34 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। मीडिया की माने तो, अपकमिंग समार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB और 8GB+128GB के साथ तीन कलर ऑप्शन आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओशन ग्रिन में अवेलेबल होगा। स्मार्टफोन का ग्रीन वैरिएंट का बैक पैनल वीगन लेदर फिनिश के साथ आएगा।
जानकारी के मुताबिक, प्राइस की बात करें तो, इस स्मार्टफोन के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत ₹10,999 है। वहीं इसके 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को 17 जनवरी से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB और 8GB+128GB के साथ तीन कलर ऑप्शन आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओशन ग्रीन में अवेलेबल है। स्मार्टफोन का ग्रीन वैरिएंट का बैक पैनल वीगन लेदर फिनिश के साथ मिल रहा है।
मोटो G34 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1600 x720 का स्क्रीन रिजोल्यूशन मिल जाता है।
कैमरा: मोटो G34 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
रैम + स्टोरेज: स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल होगा। इसमें एक 4GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB का स्टोरेज मिल जाता है। वहीं दूसरा 8GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB स्टोरेज में आएगा।
प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए मोटो G34 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर कंपनी ने दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का फास्टेस्ट 5G परफॉर्मिंग स्मार्टफोन होगा।
बैटरी और चार्जिंग: पावर के लिए स्मार्टफोन में 20W टर्बो चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए मोटो G34 5G स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में USB केबल सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट में 2 नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रो-एसडी कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें