सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से हेलीकॉप्टर के द्वारा प्रस्थान कर करीब 12:00 रुद्रपुर पहुंचेंगे, जहां वह रोड शो करने के बाद रुद्रपुर के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले “नारी शक्ति वंदन महोत्सव” में प्रतिभोग करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री गांधी मैदान में आयोजित होने वाले सरस मेले का शुभारंभ भी करेंगे।
इस बात की जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, आज दोपहर 12 बजे रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित “नारी शक्ति वंदन महोत्सव” में उपस्थित रहूंगा। इस दौरान प्रदेश के विकास हेतु समर्पित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करूँगा।
आज दोपहर 12 बजे रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित "नारी शक्ति वंदन महोत्सव" में उपस्थित रहूंगा। इस दौरान प्रदेश के विकास हेतु समर्पित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करूँगा।#ViksitBharatSankalpYatra
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 10, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें