मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली क्लब मैदान में जनसभा स्थल पर पहुंचे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप ने राम मंदिर का मॉडल देकर सीएम योगी का स्वागत किया।
मीडिया की माने तो, इसके बाद सीएम योगी ने बरेली के सर्वांगीण विकास के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अवसर पर ₹3,405 करोड़ लागत की 170 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस मौके पर बरेली की सेपक टकरा खिलाड़ी शिवानी और एथलीट अमन सिंह को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार, बरेली क्लब में जनसभा के बाद वह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यहां बीडीए उपाध्यक्ष नाथ कॉरिडोर से संबंधित अपना प्रस्तुतिकरण पेश करेंगे। सीएम योगी वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना के घर जाएंगे। शाम करीब छह बजे वह बरेली त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचकर वहां से लखनऊ रवाना होंगे।
नाथ नगरी बरेली के सर्वांगीण विकास के लिए आज 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अवसर पर ₹3,405 करोड़ लागत की 170 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का जो 'विजन' है, वही हमारा 'मिशन' है।
जनपद वासियों को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/ywPuo5Rq5m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें