Happy Birthday Rahul Dravid: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है क्रीज पर सबसे ज्यादा वक्त बिताने का रिकॉर्ड

0
52

भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का आज 51वां जन्मदिन है। राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। आज वह पूरे 51 साल के हो गए हैं। उनके पिता एक वैज्ञानिक और माँ एक कॉलेज लेक्चरर थी। मीडिया की माने तो, द्रविड़ ने 17 साल की उम्र में कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया। कुछ ही दिनों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। सौरव गांगुली ने भी इसी मैच में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया। वहीं, गांगुली 95 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी क्लासिक बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना था।

बता दें कि, राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में क्रीज सर्वाधिक समय बिताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 44152 मिनट क्रीज पर बिताए हैं। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज से सर्वाधिक है। द्रविड़ ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में कई प्रतिष्ठित पारियाँ खेली हैं, लेकिन 2011 में भारत का इंग्लैंड दौरा प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय है जहाँ वह थे टीम के लिए ऋण योद्धा लॉर्ड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सनसनीखेज 103 रन बनाए।

जानकारी के मुताबिक, साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुल्तान टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग के तिहरा शतक जमाने के बाद ही कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर सभी को चौंका दिया था। उस समय सचिन तेंदुलकर 194 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और उन्हें अपना दोहरा शतक बनाने के लिए केवल 6 रन की जरूरत थी। वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक के कुछ देर बार ही राहुल द्रविड़ ने भारत की पहली पारी 5 विकेट पर 675 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी थी। यह देख सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए थे। हालांकि भारत ने यह मैच पारी और 52 रनों से अपने नाम कर लिया था। मैच में सहवाग ने 309 रन की पारी खेली थी। मैच के बाद राहुल द्रविड़ की खूब आलोचना हुई थी।

साल 2006 में जब इंग्लैंड टीम का टेस्ट मैच भारत में हुआ था। टैब टीम इंडिया की कप्तानी द्रविड़ के हाथ में था। मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया हार गई थी, जिससे नाराज होकर गुस्सा होकर द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में कुर्सी उठाकर फेंक दिया था। इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया था। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 63 शतक शामिल हैं। वहीं, उन्होंने 344 वनडे मैचों में 10889 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 शतक लगाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 1 टी20 मैच भी खेला है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here