अगले महीने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान कर दिया गया है। शिमरन हेटमायर को दोनों टीम में जगह नहीं मिली है। शाई होप वनडे टीम के कप्तान होंगे और टी-20 की कमान रोवमैन पॉवेल संभालते हुए नजर आएंगे। इस दौरे पर वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैच भी खेलने हैं। वनडे टीम में 2 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है। ये खिलाड़ी टेडी बिशप और टेविन इमलाच हैं। मीडिया की माने तो, दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 2 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 4 फरवरी को सिडनी में खेला जाना है, वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैच 6 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी, यह मैच होबार्ट में खेला जाएगा।सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 11 फरवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। आखिरी मुकाबला 13 फरवरी को पर्थ में खेला जाना है।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, एलिक अथानाजे, टेडी बिशप, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोती, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशोन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।
वेस्टइंडीज की टी-20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशोन थॉमस।
After ODI and T20I success against England, the West Indies name their white ball groups to face Australia 📝
More from #AUSvWI 👇https://t.co/Sh3doEqjV2
— ICC (@ICC) January 10, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



