मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर में गुरुवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी की प्रमुख की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मीडिया की माने तो बताया जा रहा है कि हादसा अनंतनाग जाते हुए बीच रास्ते में हुआ। पीडीपी मीडिया सेल के मुताबिक, हादसे में महबूबा मुफ्ती पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे में उनके सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित हैं।
मीडिया की माने तो पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संगम के नजदीक उनकी कार एक अन्य कार से जा टकराई। वह बीती रात हुई आग हादसे में पीड़ित परिवारों से मिलने खानबल जा रही थीं। बता दें कि सोमवार रात खानबल इलाके में आगजनी की घटना में आठ क्षतिग्रस्त हो गए थे। अग्निकांड से अब्दुल गनी वानी, अशरफ पुशु, सज्जाद वानी, मुश्ताक हांड्रू, निसार अहमद गद्दा, बेबी जान, मुख्तार अहमद और जावेद अहमद शकसाज के घरों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस इस संबंध में जांच में जुटी हुई है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती गुरुवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई। हालांकि वो इस हादसे में बाल-बाल बच गई। उनकी कार कश्मीर स्थित अनंतनाग जिले के संगम क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से जा टकराई। मीडिया सूत्रों के अनुसार, घटना में महबूबा मुफ्ती कोत तो चोट नहीं आई है, लेकिन उनके ड्राइवर के पैर में हल्की चोट आई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पूर्व सीएम मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अनंतनाग पहुंची थी, जहां उन्हें खानबल इलाके में जाना था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कश्मीन पुलिस ने महबूबा मुफ्ती के लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें