न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (12 जनवरी) को खेला जाएगा। यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम के ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाए और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।
मीडिया की माने तो, इस मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) की ओर से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है। NZC ने एक्स पर लिखा, ‘मिचेल सेंटनर जांच में COVID-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए टीम के साथ ऑकलैंड की यात्रा नहीं करेंगे। चिकित्सा टीम आने वाले दिनों में उनके स्वास्थ्य की निगरानी जारी रखेगा। वह वर्तमान में अकेले ही हैमिल्टन स्थित अपने घर में रहेंगे।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें