प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे पर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर नासिक में उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कालाराम मंदिर का दौरा कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में वाद्य यंत्र बजाया। इसके बाद PM नरेंद्र मोदी 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हुए और 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने महाराष्ट्र के नासिक में रोड शो भी किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि, वहीं आज PM मोदी महाराष्ट्र राज्य में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी सीवे-न्हावा शेवा अटल सेतु है। उद्घाटन के बाद वह नवी मुंबई में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें