विश्व आर्थिक मंच की बैठक आज से, 3 केंद्रीय मंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व; विश्व भर के 2800 से अधिक नेता लेंगे हिस्सा

0
82

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्व आर्थिक मंच की पांच दिवसीय 54वीं वार्षिक बैठक सोमवार से यहां शुरू हो रही है। बैठक के लिए दुनियाभर के 2800 से अधिक नेता यहां पहुंच रहे हैं। इनमें 60 से अधिक राष्ट्र एवं सरकारों के प्रमुख शामिल हैं। बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व तीन केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी करेंगे।उनके साथ तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और सौ से ज्यादा सीईओ भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, बैठक की औपचारिक शुरुआत से एक दिन पहले यूक्रेन के लिए शांति योजना पर चर्चा करने के लिए दावोस ने पहली बार 90 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक की मेजबानी की। रूस-यूक्रेन युद्ध भी बैठक में इजरायल-हमास युद्ध के साथ चर्चा का एक प्रमुख बिंदु होगा। कई देशों में होने जा रहे चुनावों के इस वर्ष में बैठक में एआइ के उपयोग से डीप फेक के खतरे, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक मंदी और दुनिया के सामने कई अन्य समस्याओं पर चर्चा होगी।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्ल्यूईएफ के प्रेसिडेंट बार्ज ब्रेंडे ने कहा कि यह बैठक बेहद जटिल और सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक व भू-आर्थिक परिदृश्य में हो रही है। इस दौरान ब्रेंडे ने भारत को आठ प्रतिशत से अधिक जीडीपी वाला प्रमुख देश करार दिया। इस वर्ष की बैठक की थीम है- रीबिल्डिंग ट्रस्ट। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में तीनों केंद्रीय मंत्रियों के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया शामिल हैं। साथ ही रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु एवं तेलंगाना के कई मंत्री भी बैठक में हिस्सा लेंगे। भारतीय सीईओ में गौतम अदाणी, संजीव बजाज, कुमार मंगलम बिड़ला, एन. चंद्रशेखरन, नादिर गोदरेज, सज्जन जिंदल, रोशनी नादर मल्होत्रा, नंदन नीलेकणि, रिशाद प्रेमजी और सुमंत सिन्हा शामिल हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में फ्रांस, यूक्रेन, दक्षिण कोरिया, स्विटजरलैंड, इराक, सिंगापुर व श्रीलंका के राष्ट्रपति; चीन, स्पेन, बेल्जियम, नीदरलैंड, कतर व वियतनाम के प्रधानमंत्री; अमेरिकी विदेश मंत्री व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार; प्रमुख पश्चिम एशियाई देशों के विदेश मंत्री, यूरोपीय आयोग की प्रेसीडेंट उर्सला वान और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी हिस्सा ले रहे हैं।

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here