मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में मकर संक्रांति के मौके पर लोग संगम में स्नान कर रहे हैं। कल से ही श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ा रहे हैं, वहीं आज मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों को इस उत्सव की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने ब्रह्ममुहूर्त पर पूरे विधि विदान के साथ भगवान गोरखनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई और मंगल कामना की। सीएम योगी की मकर संक्रांति पूजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें सीएम योगी भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:
जानकारी के मुताबिक, इस मुके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है। मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं को हृदय से बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं। जगतपिता सूर्य की उपासना का यह पावन पर्व उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अलग-अलग रूपों और नामों में मनाया जाता है।”
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि, “लोक आस्था, समरसता और प्रकृति उपासना के महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। भगवान भास्कर सभी की मनोकामना पूर्ण करें। माँ गंगा-यमुना-सरस्वती की कृपा सभी पर बनी रहे।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें