दिल्ली परिवहन निगम ने आज से दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस सेवा के समय और मार्ग में बदलाव किया है। यह बस दिल्ली गेट टर्मिनल से आज से सुबह दस बजे के स्थान पर सुबह सात बजे रवाना हुआ करेगी। यह निर्णय आज से लागू हो गया है। यह बस अब लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे से जाएगी, जिससे करीब 49 किलोमीटर दूरी कम होगी। लेकिन काठमांडू से दिल्ली के लिए इस बस सेवा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली से काठमांडू के बीच यह बस सेवा 25 नवंबर 2014 से शुरू हुई थी।
courtesy newsonair