बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। मीडिया से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर #boycottlalsinghchaddha का असर इस प्रकार हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लागत तक नहीं निकाल पाई है। मीडिया की माने तो, फिल्म के रिलीज होने से पहले आमिर खान ने लोगों से माफी मांगते हुए लाल सिंह चड्ढा देखने की गुजारिश भी की थी, किन्तु इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना ज्यादा असर नहीं दिखा पाई।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई है। करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई है। मीडिया के अनुसार, इसी बीच आमिर खान ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी गलतियों के लिए फैंस से माफी मांगी है और कहा है ‘हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती हैं।’
मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, आमिर खान अपनी फिल्म और कुछ पुराने बयानों को लेकर पिछले कुछ समय से लोगों के निशाने पर हैं। Laal Singh Chaddha के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर लोगों ने Aamir Khan के पुराने बयानों को लेकर फिल्म का बायकॉट शुरू कर दिया। रिलीज होने पर फिल्म का कई जगहों पर विरोध किया जाता रहा। आमिर खान ने लोगों से बार-बार अपील भी की कि वो उनकी फिल्म का बायकॉट न करें और कहा-सुना माफ कर दें। पर इस विरोध और बायकॉट का असर ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर पड़ा। मीडिया की माने तो, रिलीज के पहले हफ्ते में ‘लाल सिंह चड्ढा’ 50 करोड़ रुपये तक नहीं कमा पाईं।