AAP नेता मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने जासूसी कांड में दर्ज की FIR

0
219

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलों में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CBI ने फीडबैक यूनिट मामले में मनीष सिसोदिया सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार गोपाल मोहन पर FIR दर्ज की है। FIR के अनुसार, FBU केस में सिसोदिया समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ 120B, 403,468,471,477 IPC और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। शराब घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। इसी बीच अब आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ सीबीआई ने एक और शिकंजा कसा है। शराब घोटाले के बाद मनीष सिसोदिया जासूसी कांड में फंसते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल सीबीआई ने जासूसी कांड में सिसोदिया के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर ली है। विदित हो कि, फरवरी 2016 में मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार की तरफ से एक फीडबैक यूनिट बनाई गई थी। भ्रष्टाचारियों पर नजर बनाए रखने के लिए ये यूनिट बनाई गई थी। लेकिन सीबीआई ने नवंबर 2016 में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसके बाद अब जांच में पाया गया है कि इसमें काफी अनियमितता पाई गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here