AAP की शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर

0
116
AAP की शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर
Image Source : .aajtak.in

आज बुधवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और उपमेयर के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर सफलता मिली है। दिल्ली मेयर चुनाव से बीजेपी के पीछे हटने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की डॉ. शैली ओबेरॉय निर्विरोध चुनी गई। मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने निवर्तमान मेयर शैली ओबेराय को मैदान में उतारा था। वह बिना किसी प्रतिरोध के फिर से दिल्ली की महापौर चुन ली गईं। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने ऐन मौके पर चुनाव प्रक्रिया से हटने का फैसला किया। महापौर चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे, जिनमें मौजूदा महापौर ओबेरॉय और भाजपा की शिखा राय थीं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल भी निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए। उनके निर्वाचन की मेयर शैली ओबरॉय ने घोषणा की।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली भाजपा ने एक बयान में कहा, ‘हमने नगर निगम महापौर एवं महापौर चुनाव से हटने का निर्णय लिया है। ऐसा इसलिए लिए किया है क्योंकि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थाई समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नही होने दे रही है, जिस कारण नगर निगम में कोई कार्य नही हो पा रहा।’

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MCDElection #Delhi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here