22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं आज 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुआ, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी ही धूमधाम से किया। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस संस्था) संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर है। यह मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित हुई है। इस खास मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने अक्षय कुमार भी पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्टर का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में देख सकते हैं अक्षय कुमार सिक्योरिटी गार्ड से घिरे नजर आ रहे हैं। मीडिया भी उन्हें फॉलो करती नजर आ रही है। इस मौके पर एक्टर आइवरी कलर के कुर्ते पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, अक्षय कुमार पिछले एक महीने से अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों एक्टर फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में कर रहे हैं, जहां से लगातार अपने को-स्टार टाइगर श्रॉफ संग फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट करते रहते हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार, अक्षय कुमार इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



